साल हो गया पर यादे अभी ताज़ा है,
घाव भर गया फिर भी जख्म जैसे ताज़ा है,
आप गये हमे ऐसे छोड़कर क़ी हमे यकीन नही होता,
अब भी हमे यह विश्वास नही होता,
आपकी यादे हमारे दिल मे बस गयी है,
आपकी तस्वीर जैसे कहीं छुप सी गयी है
हज़ारो सपने आपके ऐसे टूट गये,
बस कूछ ही देर मे वे चकनाचूर हो गये,
मौत के सामने आप जीत नही पाए,
उसे आप धोका ना दे पाए
कई दुआएँ, कई प्रार्थनाए काम नही आई,
आपकी साँसे आपका साथ नही दे पाई
बस यह दिन जैसे हमारे लिए एक सबक बन गया है
आपने कई लड़कियों को जीने का जसबा दिया है
मुश्किलो मे डटकर आपने सामना किया,
हिम्मत का आपने गजब का उदाहरण दिया
हमे पता था आप जीना चाहते थे,
मुजरिमो को आप सज़ा देना चाहते थे
पर उपरवाले को यह मंजूर नही था,
वो भी शायद आपका दर्द देख नही पा रहा था
इसीलिए उन्होने आपको अपने पास बुला लिया,
आपको सभी दर्द से छुटकारा दिला दिया
हम आपके लिए हर महीने दुआ करेंगे
चाहे कुछ भी हो हम आप के लिए प्रार्थना करेंगे
आप जहाँ कहीं भी रहो आप खुश रहेना,
अपने गुनेगारो को सज़ा ज़रूर देना
मूज़े यकीन है उपरवाला ज़रूर इंसाफ़ करेगा,
एक को तो मार दिया, बाकी पाँच को भी ख़त्म करेगा....
घाव भर गया फिर भी जख्म जैसे ताज़ा है,
आप गये हमे ऐसे छोड़कर क़ी हमे यकीन नही होता,
अब भी हमे यह विश्वास नही होता,
आपकी यादे हमारे दिल मे बस गयी है,
आपकी तस्वीर जैसे कहीं छुप सी गयी है
हज़ारो सपने आपके ऐसे टूट गये,
बस कूछ ही देर मे वे चकनाचूर हो गये,
मौत के सामने आप जीत नही पाए,
उसे आप धोका ना दे पाए
कई दुआएँ, कई प्रार्थनाए काम नही आई,
आपकी साँसे आपका साथ नही दे पाई
बस यह दिन जैसे हमारे लिए एक सबक बन गया है
आपने कई लड़कियों को जीने का जसबा दिया है
मुश्किलो मे डटकर आपने सामना किया,
हिम्मत का आपने गजब का उदाहरण दिया
हमे पता था आप जीना चाहते थे,
मुजरिमो को आप सज़ा देना चाहते थे
पर उपरवाले को यह मंजूर नही था,
वो भी शायद आपका दर्द देख नही पा रहा था
इसीलिए उन्होने आपको अपने पास बुला लिया,
आपको सभी दर्द से छुटकारा दिला दिया
हम आपके लिए हर महीने दुआ करेंगे
चाहे कुछ भी हो हम आप के लिए प्रार्थना करेंगे
आप जहाँ कहीं भी रहो आप खुश रहेना,
अपने गुनेगारो को सज़ा ज़रूर देना
मूज़े यकीन है उपरवाला ज़रूर इंसाफ़ करेगा,
एक को तो मार दिया, बाकी पाँच को भी ख़त्म करेगा....
No comments:
Post a Comment